जम्मू : जम्मू कश्मीर में विपक्षी नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कहा कि राज्य में ‘वर्तमान में होने वाली हिंसा और मौतें’ लोगों के मन को और आहत करने के साथ ही उन्हें मुख्यधारा से और ‘विमुख’ और ‘दूर’ कर रही हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रांतीय अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राणा ने कहा कि जम्मू कश्मीर में वर्तमान में होने वाली और मौतें लोगों के मन को और चोट पहुंचा रही हैं और वे मुख्यधारा से ‘विमुख’ हो रहे हैं. राणा ने कहा कि तथाकथित ‘राष्ट्रवाद’ के समर्थकों को यह समझना चाहिए कि ऐसी नीति निश्चित तौर पर राष्ट्रीय हित की पूर्ति नहीं करती.
उन्होंने कहा कि यहां तक कि जब गत 40 दिनों के दौरान कश्मीर घाटी उबाल पर थी निहित स्वार्थी तत्वों की ओर से जम्मू क्षेत्र के पुंछ, रजौरी, डोडा, रामबन और किश्तवाड़ जिलों के शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने के प्रयास किये गए. उन्होंने कहा कि यह खतरनाक घटनाक्रम है. वर्तमान सरकार अपने प्रशासनिक अनुभव की कमी के चलते इस संदेवनशील राज्य में शासन करने में असफल है और वह अपनी विफलताओं को ध्यान बंटाकर छुपाने का प्रयास कर रही है.