इस्लामाबाद : पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी कैंप पर भारत की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है. पाकिस्तान के अखबार डॉन के हवाले से खबर आ रही है कि आतंकियों के समर्थन को लेकर पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ और सेना प्रमुख राहिल शरीफ में झगड़ा शुरू हो गया है.
डॉन अखबार के मुताबिक नवाज शरीफ ने राहिल शरीफ से कह दिया है कि जो हालात बन रहे हैं उनमें पाकिस्तान दुनिया में अलग थलग पड़ रहा है इसलिए सेना कोई भी कार्रवाई करे तो सरकार से राय विचार जरूर करे.
नवाज सरकार की तरफ से कहा गया है कि अगर सरकार की एजेंसियां उन आतंकी संगठनों पर कार्रवाई करती है जिन पर बैन लगा हुआ है तो इसमें सेना की ओर से कोई दखल नहीं दी जाए.
यही नहीं नवाज शरीफ ने पठाकोट हमले की जांच जल्द निपटाने और मुंबई हमले की फिर से जांच के भी आदेश दिए हैं.
दूसरी ओर बलूचिस्तान के बाद पाकिस्तान अब कश्मीर के उस इलाके में भी घिर गया है जिस पर उसने अवैध कब्जा कर रखा है. पीओके में भी लोग लश्कर और पाकिस्तान की हुकूमत से छुटकारा पाने के लिए सड़कों पर उतर आये हैं.
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर कश्मीर का वो हिस्सा जिसे पाकिस्तान ने 1947 में कबाइलियों को आगे करके हड़प लिया था. युद्धविराम के बाद जो इलाका जिसके नियंत्रण में था वहां एक लकीर यानी LoC खींच दी गई, तबसे इस इलाके को पाकिस्तान आजाद कश्मीर कहकर यहां के बाशिंदों और दुनिया के मुल्कों को उल्लू बना रहा है. लेकिन अब हालात बदल रहे हैं और लोग पाकिस्तान के जुल्म से तंग आ चुके हैं.