राजपथ टीम (ग्रेटर नोएडा)
गलगोटिया यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मीडिया एंड कम्यूनिकेशन स्टडीज विभाग में शनिवार (15 मई) को बोर्ड ऑफ स्टडीज की ऑनलाइन मीटिंग हुई। मीटिंग में नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 की गाइडलाइंस व यूजीसी के पाठ्यक्रम के अनुसार, मीडिया-पाठ्यक्रम के विषय-वस्तु की समीक्षा की गई।
संकाय अध्यक्ष, शिक्षकों, एवं विशेषज्ञों ने मौजूदा पाठ्यक्रम पर विस्तृत चर्चा की और विशेषज्ञों द्वारा दिए गए सुझावों को पाठ्यक्रम में शामिल किया। इस मीटिंग का मकसद आने वाले समय की जरूरतों को देखते हुए पाठ्यक्रम को अपडेट करना और साथ ही कुछ नये स्पेशियलाइज्ड विषयों को इस सत्र से लागू करना था, ताकि शिक्षा और पाठ्यक्रम को रोजगारोन्मुखी बनाया जाए।
शिक्षाविद् डॉ. प्रदीप कृष्णात्रे ने छात्रों के कौशल को विकसित करने के लिए पाठ्यक्रम में कुछ बदलाव करने के सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि क्रिटीकल थिंकिंग एवं डिजिटल अवेयरनेस विषय के कोर्स स्ट्रक्चर में बदलाव करना चाहिए। छात्रों द्वारा लिखे जाने वाले रिसर्च पेपर की गुणवत्ता सुनिश्चित होनी चाहिए।
पाठ्यक्रम को नया स्वरूप देने पर चर्चा
न्यूज एक्सप्रेस के सीईओ और एडिटर इन चीफ प्रसून शुक्ला ने टेलीविजन पत्रकारिता से संबंधित विषयों की समीक्षा की और महत्वपूर्ण सुझाव दिए। प्रसून शुक्ला ने संकाय के डीन को यह सुझाव दिया कि वे अपने पास-आउट होने वाले छात्रों की स्टडी करें कि उनमें से कितने मीडिया के विभिन्न माध्यमों में काम कर रहे हैं और कितने रिसर्च एवं शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। इससे छात्रों का रूझान पता चलेगा और पाठ्यक्रम को नया स्वरूप देना आसान होगा।
वरिष्ठ पत्रकार एन. आर. मोहंती ने प्रिंट स्पेशियलाइजेशन एवं सोशल इंटर्नशिप विषय पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने छात्रों के द्वारा इंटरनेट से कॉपी-पेस्ट कर असाइनमेंट पूरा करने की प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त की। मीडिया विभाग के डीन डॉ. ए. राम पांडेय ने उन्हें आश्वस्त किया कि हमारा विभाग इस समस्या से निपटने के लिए प्लेजियरिज्म चेकिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर रहा है।
गलगोटिया यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर डॉ. प्रीति बजाज की अध्यक्षता में हुई इस ऑनलाइन मीटिंग का धन्यवाद ज्ञापन प्रो-वाइस चांसलर डॉ. पी.के. शर्मा ने किया। ऑनलाइन मीटिंग का संचालन विभाग के डीन डॉ. ए. राम पांडेय ने किया। इस वर्चुअल मीटिंग में डॉ. हरीश, डॉ भवानी शंकर, डॉ. ताशा, डॉ. निक्की, सुरुचि अग्रवाल, विनित कुमार, प्रखर भार्गव समेत विभाग के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।