नई दिल्ली : डोप टेस्ट में फेल होने वाले नरसिंह यादव ने सोनीपत के राई थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में उन्होंने नाबालिग पहलवान जितेश को खाने में प्रतिबंधित दवा मिलाने का आरोप लगाया है. नरसिंह ने आरोप लगाया है कि उस नाबालिग रेसलर ने ही उनके खाने में कुछ मिलाया था. खाने के साथ-साथ नरसिंह ने अपने पानी में भी कुछ मिलाए जाने की आशंका जताई है.
नरसिंह ने नाबालिग रेसलर की तस्वीर की पहचान करते हुए बताया कि जितेश नाम का ये पहलवान 76 किलोग्राम वर्ग में कुश्ती लड़ता है. खाना बनाने वाले रसोइयों ने भी इसकी पहचान करते हुए बताया है कि इसने ही नरसिंह के खाने में प्रतिबंधित दवा मिलाई. हालांकि नरसिंह के इन आरोपों के खुलासे के बाद अभी तक नाबालिग आरोपी पहलवान का का पक्ष सामने नहीं आया है.
बताते चलें कि 23 साल के प्रवीण राना फ्री स्टाइल रेसलर हैं. 66 से 74 किलोग्राम में दांव लगाते हैं. प्रवीण राणा को पहलवान सुशील कुमार का चेला भी माना जाता है. 2014 के एशियन एम्स में सुशील कुमार चोट के कारण नहीं खेल पाए थे तो उनकी जगह प्रवीण राना को मौका मिला था. प्रवीण राणा इससे पहले अमेरिका में 2014 में हुए रेसलिंग टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. प्रवीण ने साल 2015 में 70 किलोग्राम में इटली में भी गोल्ड मेडल जीता था.