नई दिल्ली : उरी हमले के बाद बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने को लेकर बहस जारी है. बॉलीवुड भी दो धड़ों में बंट गया है. कई कलाकारों का कहना है कि पाकिस्तानी कलाकारों को बैन नहीं करना चाहिए, वहीं कुछ बैन के समर्थन में खड़े नज़र आ रहे हैं. इस मुडी पर दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर का कहना है कि उनके लिए देश सबसे पहले है.पाकिस्तान, कलाकार मेरे लिए बाद की बातें हैं, मेरे लिए सबसे पहले मेरा देश. देश के अलावा किसी को मैं जानता नहीं और न तो मैं जानना चाहूंगा. उन्होंने कहा कि हम कलाकार देश के सामने खटमल की तरह बहुत छोटे हैं. हमारी कोई कीमत नहीं है. पहले देश है, देश के बाद ही कुछ और है.देश के असली हीरो हमारी सेना है.
नाना पाटेकर ने आगे कहा कि मैं सेना में था, मैंने ढाई साल वहां गुज़ारे, मुझे मालूम है हमारे सबसे हीरो कौन हैं. जवानों से बड़े हीरो कोई हो नहीं सकते दुनिया में.
नाना पाटेकर ने पाक कलाकारों का समर्थन कर रहे सलमान खान, करण जौहर जैसे सितारों का नाम लिए बिना उनपर निशाना साधते हुए कहा कि हम तो बहुत मामूली और नकली लोग हैं, इसलिए हम जो बोलते हैं उस पर ध्यान मत दो. तुम्हें समझ में आ रहा है मैं किनके बारे में बोल रहा हूं, मैं उन्हीं के बारे में बोल रहा हूं. इतनी अहमियत मत देना किसी को उनकी औकात नहीं होती अहमियत की. नाना पाटेकर के बयान का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कई लोग नाना पाटेकर की तारीफ कर रहे हैं.