फ्लोरिडा : अमेरिका के फ्लोरिडा के ऑरलैंडो के नाइट क्लब में एक बंदूकधारी हमलावर की फायरिंग में 50 लोगों की मौत हो गई है जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
हम आपको बता रहे हैं उस कातिल के बारे में जिसके कारण 50 लोगों की जान जा चुकी है और कई लोग जिंदगी तथा मौत के बीच जूझ रहे हैं। हमलावर का नाम ओमर सिद्दीक़ी मतीन बताया जा रहा है। वह भी मारा गया है। वह एक अमेरिकी नागरिक बताया जा रहा है।
अमेरिकी चैनल के मुताबिक़, मतीन ने गोलीबारी से पहले इमरजेंसी हेल्पलाइन को फ़ोन कर IS से जुड़े होने की बात कही थी। आईएस की न्यूज एजेंसी अमक ने भी मतीन के IS से जुड़े होने की पुष्टि की है।
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इसे आतंकी हमला बताया है। व्हाइट हाउस से जारी एक बयान में ओबामा ने कहा कि गोलीबारी की यह घटना चरमपंथ और नफ़रत की कार्रवाई है।
घटना के बाद फ़्लोरिडा में इमरजेंसी लागू कर दी गई है। पिछले कुछ सालों में अमरीकी इतिहास में सामूहिक गोलीबारी की ये सबसे बड़ी घटना है।
ओरलैंडो के गे-नाइटक्लब ‘पल्स ओरलैंडो’ में गोलीबारी से लेकर पुलिस मुठभेड़ में हमलावर के मारे जाने तक का पूरा घटनाक्रम करीब तीन घंटे का रहा। रात करीब दो बजे क्लब बंद होने वाला था लेकिन उसी दौरान वहां संगीत के साथ-साथ गोलियों की आवाज गूंजी।
पुलिस का कहना है कि भारी हथियार और एक बंदूक से लैस हमलावर ने गोलियां चलाईं। ओरलैंडो के पुलिस प्रमुख जॉन मिना ने कहा कि क्लब में ‘एक्सट्रा ड्यूटी’ कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की और जल्दी ही दो अन्य अधिकारी उनकी मदद को आ जुटे। दोनों पक्षों में मुठभेड़ शुरू हो गई।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि इसी बीच हमलावर क्लब के भीतर घुस गया तथा वहां और गोलियां चलीं। यह बंधक वाली स्थिति में बदल गया। सुबह करीब पांच बजे, अंदर मौजूद बंधकों को छुड़ाने का फैसला लिया गया। मिना ने कहा कि पुलिस ने विस्फोटक और बख्तरबंद गाड़ी ‘बीयरकैट’ की मदद से क्लब की दीवार गिरायी और अंदर घुसे। उन्होंने कहा कि इस अभियान में करीब 30 लोगों को बाहर निकाला गया।
यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि हादसे में मारे गए सभी लोग हमलावर की गोलियों से मरे हैं, या फिर मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा चलाई गई गोलियों ने भी लोगों की जान ली है। यह हमला ऐसे वक्त में हुआ है जब अमेरिका में ‘गे प्राइड’ महीना मनाया जा रहा है।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस घटना की निंदा की है। अमेरिका के ओरलैंडो में शूटआउट की घटना से हैरान हूं। मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।