गाजीपुर : समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने आज गाजीपुर से चुनावी शंखनाद किया. इस दौरान नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला करते हुए मुलायम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी घमंड में चूर होकर मनमानी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मनमानी नहीं चलती है.
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यूपी के गाजीपुर में आयोजित रैली में एसपी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने केंद्र सरकार के साथ बीजेपी और बीएसपी पर करारा हमला बोला.
इतना ही नहीं इस दौरान नेताजी ने परिवार में चल रहे कलह पर भी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि कुछ लोग हैं जो कानाफूसी कर पार्टी को ख़त्म कर रहे हैं, जल्द ही इनका नाम सामने आ जाएगा. उन्होंने कहा कि कानाफूसी करने वाले उजागर होंगे. हमसे कुछ कहते हैं, बाहर कुछ करते हैं. कुछ लोग कानाफूसी और चुगलखोरी कर रहे हैं.
सपा अध्यक्ष ने पाकिस्तान की तरफ से बार-बार हो रहे सीज फायर पर कहा कि देश के हालात चूनौती भरे हैं. सीमा पर सैनिक शहीद हो रहे हैं. जब पूरा देश आप के साथ है तो सीमा पे सैनिक कैसे शहीद हो रहे हैं? उन्होंने कहा कि सरकार को सब लोगों को साथ लेकर चलना चाहिए.
मुलायम ने कहा कि पार्टी दबंगई से नहीं चलती है. मैं चाहता था कि सम्मेलन से पहले सबको पार्टी में वापस ले लिया जाएगा, पर ऐसा नहीं हुआ. तो वहीं कौमी एकता दल के एसपी में विलय को लेकर मुलायम ने कहा कि अफजाल अंसारी और मुख्तार अंसारी के आने से पार्टी मज़बूत होगी. उन्होंने कहा कि इस बात का शिवपाल ने समर्थन किया और कुछ ने इसका विरोध किया, लेकिन हम नहीं माने.
गौर हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 नवंबर को गाजीपुर में ऐतिहासिक रैली कर विरोधियों पर निशाना साधा था, लेकिन आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव गाजीपुर में रैली को संबोधित कर विधानसभा चुनाव के प्रचार की औपचारिक शुरुआत की. इस रैली को लेकर सुबह से ग्राउंड पर हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई है, जिसे लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.