लखनऊ : समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह ने फिर पार्टी नेताओं की जोरदार क्लास लगाई और इस दौरान उन्होंने तल्ख नसीहतें भी जे डाली. इस दौरान उन्होंने अपने बेटे और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को चापलूसों से दूर रहने की भी सलाह दी.
मौक़ा था लखनऊ में समाजवादी नेता जनेश्वर मिश्रा की जयन्ती का. इस अवसर पर पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने नेताओं और कार्यकर्ताओं से तल्ख लहजे में कहा कि अगर ज़मीन कब्जे करते रहोगे तो फिर सरकार कैसे बनेगी. मुलायम ने न सिर्फ नेताओं और कार्यकर्ताओं को नसीहतें दी, बल्कि अखिलेश यादव को उन लोगों से दूर रहने को कहा जो उन्हें घेरे रहते हैं और सच से दूर रखते हैं.
मुलायम सिंह ने अखिलेश यादव से समाजवादी पार्टी में महिलाओं को आगे बढ़ाने को कहा. उन्होंने ममता बनर्जी, जयललिता के काम की तारीफ़ की.
बताते चलें कि ऐसे कई मौके आए जब मुलायम सिंह ने मंच से ही अखिलेश यादव को फटकार दिया. अखिलेश भी कह चुके हैं उन्हें पता ही नहीं चलता नेता जी कब पार्टी के अध्यक्ष बन जाते है और कब पिता. पार्टी नेताओं की तरह अखिलेश भी मुलायम को नेताजी ही कहते हैं.