लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को प्रख्यात समाजवादी डॉ. राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर लोहिया ट्रस्ट और लोहिया पार्क जाकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव भी लोहिया पार्क पहुंचे.
इस मौके पर कार्यकर्ताओं को हिदायत देते हुए मुलायम ने कहा कि कार्यकर्ता मेहनत करते हैं, लोहिया के नारे भी लगाते हैं, लेकिन उनके सिद्धांतों को भूल गए हैं. कार्यकर्ता महापुरुषों की किताबें नहीं पढ़ते हैं. टिकट मांगने वालों के लिए अनिवार्य बनाए जाने पर लोगों ने किताबें खरीदनी शुरू तो की, लेकिन उन्हें कोई पढ़ता नहीं है.
एसपी मुखिया ने कहा कि लोहिया बहुत बड़े विचारक थे. उनके बताए रास्ते पर मैं आज भी चल रहा हूं. लोहिया जी को आज पूरा देश याद कर रहा है. 23 अगस्त, 1967 को मैं उनसे आखिरी बार मिला था. उसी साल 12 अक्टूबर को उनका निधन हो गया.
इस मौके पर लोहिया के 50 भाषणों की सीडी भी कार्यकर्ताओं में बांटी गई. लोहिया की पुण्यतिथि पर एसपी कार्यकर्ताओं ने राजधानी के विभिन्न अस्पतालों में मरीजों के बीच आज फल भी वितरित किए.