लखनऊ : यूपी में मुलायम परिवार में मचे सियासी कलह थमता नजर नहीं आ रहा है. एक बार फिर सीएम अखिलेश यादव पर उनके चाचा शिवपाल यादव ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उन्होंने लोगों को गलत काम करने से रोक लिया था इसलिए उनको हटा दिया गया.
अखिलेश ने पिछले दिनों चाचा शिवपाल को अपने मंत्रिमंडल से निकाल दिया था उसी का दर्द शिवपाल यादव की जुबां पर छलक आया. शिवपाल यूपी के संभल में आचार्य प्रमोद कृष्णम के बुलावे पर कल्कि मंदिर के शिलान्यास में पहुंचे थे. लेकिन कार्यक्रम नहीं हो सका क्यों जिला प्रशासन ने मंदिर के निर्माण पर रोक लगा रखी है, इस पर शिवपाल ने एक और वार भतीजे अखिलेश पर किया.
शिवपाल यहीं नहीं रुके संभल के शहीद जवान सुधीश कुमार के अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री के नहीं आने पर भी वो बोले. पिछले महीने जम्मू कश्मीर के नौशेरा में संभल का जवान सुधीश कुमार पाकिस्तान की फायरिंग में शहीद हो गए थे. लेकिन मुख्यमंत्री अखिलेश शहीद के घऱ नहीं पहुंचे थे जिससे शहीद का परिवार काफी नाराज था.
शिवपाल ने अखिलेश पर ताबड़तोड़ वार करके ये तो बता दिया है कि यादव परिवार में अभी सब कुछ ठीक नहीं है. पांच नवंबर को ही समाजवादी पार्टी के स्थापना दिवस समारोह में अखिलेश चाचा शिवपाल के पैर छूते दिखे थे और ये माना जा रहा था कि दोनों के बीच दूरियां खत्म हो रही हैं.