वडोदरा : केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने देश में अल्पसंख्यकों की कमजोर आर्थिक स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्र की पहल ‘मिशन सशक्तिकरण’ के तहत सरकार अल्पसंख्यकों के विकास की दिशा में काम कर रही है और उनके रोजगार एवं शिक्षा पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है.
अल्पसंख्यक मामलों के राज्यमंत्री नकवी कहा कि यह अफसोस की बात है कि 50 प्रतिशत से अधिक अल्पसंख्यक आज भी गरीबी रेखा से नीचे जिंदगी बसर कर रहे हैं, लेकिन केन्द्र सरकार समाज के प्रत्येक तबके के विकास को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
उन्होंने कहा कि मिशन सशक्तिकरण’ पहल सभी राज्यों में अल्पसंख्यक समुदायों के विकास पर केंद्रित है. वो खुद इस मुद्दे पर और अल्पसंख्यक कल्याण के दूसरे कार्यक्रमों के सही क्रियान्वयन पर राज्य सरकारों के साथ संपर्क में रहे हैं अब चाहे वह रोजगार हो, शिक्षा के लिए ढांचागत सुविधाएं हों या फिर छात्रवृत्ति संबंधी. उन्होंने आगे कहा कि सरकार किसी भी तरह के नकारात्मक एजेंडे के सख्त खिलाफ है. हम केवल अच्छे राजकाज के लिए हैं और हम किसी को भी अपने एजेंडे को नुकसान पहुंचाने नहीं देंगे.