मंदसौर: अपने उत्पाद की वाजिब कीमत के लिए प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस फायरिंग में तीन किसानों की मौत हो गई, जबकि चार किसान घायल हो गए । गौरतलब है कि किसान युनियन ने बुधवार को राज्यव्यापी बंद का आहवाहन किया था। इसी कड़ी में आज किसान राज्य के कई हिस्सों में प्रदर्शन करने लगे और मंडियों में अपनी फसल ले जा रहे किसानों को राकने लगे जिसकी वजह मंदसौर,रतलाम और उज्जैन में कई जगह बीच सड़क पर हड़ताल समर्थक और हड़ताल विरोधी जा भिड़े और मामला इतना बढ़ा की पुलिस फायरिंग की नौबत आ गई । इस घटना के बाद जहाॅं विपक्षी पार्टी आक्रमक हो गई है वहीं सरकार ने इस पूरे मामले की न्यायिक जाॅंच का आदेश दे दिया हैं । याद रहें कि सोमवार को भी पश्चिमी मध्यप्रदेश के धार, देवास, झाबुआ,मंदसौर एवं नीमच जिलों सहित कई स्थानों पर तोड़फोड़ एवं हिंसक घटनाएं देखने को मिलीं थी।