नई दिल्ली : संसद भवन परिसर का वीडियो बनाकर विवादों में घिरे आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद भगवंत मान की मुश्किलें बढती जा रही हैं। इस मामले में जांच के लिए 9 सदस्यी य कमेटी का गठन कर दिया गया है।
उच्च सुरक्षा युक्त संसद भवन परिसर के विवादास्पद वीडियो को लेकर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने इस मामले में जांच के लिए कमेटी बनाई है। 9 सदस्योंि की कमेटी 3 अगस्ता से पहले अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी। अब इस कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर आगे फैसला लिया जाएगा। वहीं, इस मामले में फैसला आने तक भगवंत मान को संसद न आने और लोकसभा की कार्यवाही में शामिल न होने की सलाह दी गई है। लोकसभा अध्यक्ष ने आप सांसद भगवंत मान से कहा कि इस मामले में किसी निर्णय पर पहुंचने तक वह सदन की बैठक में भाग नहीं लें।
इससे पहले, संसद परिसर का वीडियो बनाकर विरोधी दलों के निशाने पर आए आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने शुक्रवार को बिना शर्त माफी मांग ली, हालांकि लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन इससे संतुष्ट नहीं हुईं और उन्होंने इस ‘घोर कदाचार’ को लेकर ‘उचित कार्रवाई’ के लिए राजनीतिक दलों से सलाह का फैसला किया। सुमित्रा महाजन ने मान को तलब किया था और उनकी खिंचाई की थी। संसद परिसर का वीडियो बनाने को लेकर लोकसभा में भी शुक्रवार को जमकर हंगामा और मान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। पंजाब के संगरूर से सांसद मान ने सुमित्रा महाजन से कहा कि उन्होंने अनजाने में गलती कर दी और संसद की सुरक्षा से समझौता करने का उनका कोई इरादा नहीं था।
मान ने सुमित्रा महाजन को सौंपे अपने पत्र में कहा कि मैं बिना शर्त माफी मांगता हूं। मैं भविष्य में ऐसी गलती नहीं दोहराउंगा। सांसद ने कहा कि जब वह शून्यकाल में शामिल होने के लिए सदन में आ रहे थे तब उन्होंने ‘गलती से’ वीडियो बनाया। उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानता था कि यह नियमों के खिलाफ है। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन में कहा कि यह संसद की सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है। हम देख चुके हैं कि इसकी सुरक्षा के लिए 13 लोगों ने जान गंवायी थी। यह मामला गंभीर है। मैं कोई न कोई कार्रवाई करूंगी। मैं इस विषय को देखूंगी।
गौर हो कि मान ने संसद परिसर का लाइव वीडियो फेसबुक पर पोस्टी किया था । करीब 12 मिनट के वीडियो में मान को उस समय लगातार कमेंट्री करते हुए दिखाया गया है जब उनका वाहन सुरक्षा अवरोधकों को पार करते हुए संसद भवन परिसर में प्रवेश करता है।