नई दिल्ली : मिर्जापुर से अपना दल पार्टी के सांसद अनुप्रिया पटेल को मोदी सरकार में मंत्री बनाया गया है. अनुप्रिया ने राज्यमंत्री की शपथ ली है. लेकिन उनके मंत्री बनने से उन्ही की पार्टी और परिवार में हंगामा शुरू हो गया है. अपना दल के दूसरे सांसद हरिवंश का आरोप है कि अनुप्रिया को मंत्री बनाने के लिए पार्टी अध्यक्ष कृष्णा पटेल से बात तक नहीं की गई.
कृष्णा पटेल अनुप्रिया की मां हैं और साथ ही पार्टी की अध्यक्ष हैं. लेकिन दोनों के बीच कभी मधुर संबंध नहीं रहे हैं. पार्टी पर वर्चस्व को लेकर मां-बेटी में हमेशा तकरार होती रही है. अनुप्रिया के मंत्री बन जाने से उनकी माँ नाराज हैं और अपना दल की बैठक बुलाई है जिसमें विरोध में एनडीए छोड़ने की भी बात हो सकती है.
कृष्णा पटेल का कहना है कि जो मां की नहीं हुई वो मोदी की क्या होगी. वो मेरी पार्टी में नहीं है उनके बारे में क्या बात करना. मैंने उन्हें पिछले साल ही निकाल दिया था. जो अनुप्रिया अपने मां की सगी नहीं हुई वो मोदी की क्या होगी. बीजेपी जिस लालच से जोड़ा है वो जल्द ही साफ हो जाएगा. कृष्णा पटेल ने यह भी कहा है कि उन्होंने और परिवार के दूसरे लोगों ने अनुप्रिया की वजह से आज टीवी सेट ऑन ही नहीं किया.
माँ होने के नाते शुभकामना देने के सवाल पर कृष्णा पटेल ने कहा, अगर आप ऐसा चाहते हैं तो मेरी शुभकामना उनके साथ है, बशर्ते उन्हें दिक्कत न हो. वहीं, जब अनुप्रिया पटेल अपनी बहनों के साथ राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना हुई थी तो बहनों ने कहा था कि माँ यहाँ नहीं लेकिन मन से उनके साथ हैं. खुद अनुप्रिया पटेल से जब मां के बारे में सवाल किया गया तो उनका कहना था कि मां का आशिर्वाद उनके साथ है.