
मोदी के साथ भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार भी थे।
प्रधानमंत्री ने कोविंद को एक लाल रंग का गुलाब और अंग वस्त्र दिया। मोदी ने उन्हें राष्ट्रपति चुनाव में मिली जीत पर मिठाई भी खिलाई।
इससे पहले मोदी ने ट्विटर पर कोविंद और उनके परिवार के सदस्यों के साथ अपनी दो तस्वीरों को साझा किया और साथ में शीर्षक लिखा, 20 साल पहले और आज..राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित, आपको जानने के लिए आपसे मिलना हमेशा एक सम्मान रहा।
भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन(राजग) के उम्मीदवार कोविंद 65.65 प्रतिशत मतों के साथ भारत के अगले राष्ट्रपति चुने गए। वहीं विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को 34.35 प्रतिशत मत मिले।
–आईएएनएस
Powered by WPeMatico