नई दिल्ली : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि बेहतर शारीरिक और मानसिक विकास के लिए योग काफी महत्वपूर्ण है। यह हमारी जरूरत है। इसलिए योग को जन आंदोलन बनाया जाना चाहिए। मोदी ने अपने सभी केंद्रीय मंत्रियों और विभागों के प्रमुखों से योग को जनआंदोलन बनाये जाने के लिए सहयोग मांगा। उन्होंने अपने लिखे पत्र में कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, योग को हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का माध्यम है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस केवल एक घटना मात्र नहीं है बल्कि यह हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का मार्ग है। योग को लोगों, समाजिक व्यवस्था और विभिन्न आयु वर्ग के बीच लोकप्रिय बनाने का मार्ग है। इसके लिए हमें सभी लोगों के समर्थन की जरूरत है।
पत्र में कहा गया है कि इस बार यह निर्णय लिया गया है कि पिछले वर्ष शुरू किये गये अभियान को समाज के सभी वर्गों की वृहद एवं सक्रिय हिस्सेदारी, विशेष तौर पर युवाओं की हिस्सेदारी के जरिये आगे बढ़ाया जाये।
गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पिछले वर्ष से 21 जून को मनाया जाने लगा है।