हैम्बर्ग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जी20 शिखर सम्मेलन से इतर दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन से मुलाकात की।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने ट्वीट कर कहा, हैम्बर्ग में दूसरे दिन द्विपक्षीय संबंधों की शुरुआत। नरेंद्र मोदी ने जी20 सम्मेलन से इतर दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन से मुलाकात की।
इस साल मई में मून के राष्ट्रपति पद संभालने के बाद यह दोनों नेताओं की पहली बैठक रही।
मोदी के मई 2015 के सियोल दौरे के दौरान दोनों देशों के संबंध विशेष रणनीतिक साझेदारी के रूप में परिणत हुए हैं।