चेन्नई. रविवार को राहुल गांधी ने कश्मीर के हालात पर मोदी सरकार को ताना मारते हुए कहा है कि मोदी सरकार कश्मीर को संभाल नहीं पा रही है। सरकार कश्मीर के साथ दुर्व्यवहार कर रही है।
गौरतलब है कि शनिवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मोदी सरकार के तीन साल होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इसमें उन्होंने कहा था कि हम कश्मीर के बच्चों के हाथ में पत्थर नहीं, उनका हुनर देखना चाहते हैं। कश्मीर समस्या को चुटकियों में हल नहीं किया जा सकता।
राहुल गांधी ने राजनाथ सिंह का बिना नाम लिए कहा कि 6-7 महीने पहले जब उनकी अरुण जेटली से मुलाकात हुई थी, तब उन्होंने कहा था कि सरकार कश्मीर के हालात संभाल नहीं पा रही। वे कश्मीर को आग में झोंक रहे हैं।
“जेटली ने मेरी बातों को दरकिनार करते हुए कहा कि कश्मीर में शांति है।”
राहुल ने ये भी कहा कि एनडीए सरकार देश के लिए समस्या खड़ी कर रही है। वे कश्मीर को राजनीतिक मुद्दे की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। कश्मीर देश की ताकत है और वे उसे देश की कमजोरी बना रहे हैं।