तेल अवीव। भारत-इजरायल संबंधों में एक नए अध्याय को जोड़ते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दोनों के पहले संयुक्त सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारियों) सम्मेलन को संबोधित किया। मोदी की इजरायल यात्रा के दौरान कुल 5 अरब डॉलर के समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने ट्विट कर कहा, भारत-इजरायल संबंधों का नया अध्याय। इससे लोगों के जीवन में सुधार का अवसर पैदा होगा।मोदी इजरायल का दौरा करनेवाले पहले प्रधानमंत्री हैं। वे यहां मंगलवार को आए थे।
प्रवक्ता ने एक अन्य ट्वीट में कहा, प्रधानमंत्री ने सीईओ की बैठक में कहा कि भारत और इजरायल की प्रतिभाओं ने विश्व की भलाई के लिए चमत्कार के बीज बोए हैं।
बागले ने कहा कि भारत और इजरायल के सीईओ ने इस दौरे के दौरान 5 अरब डॉलर के समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
सीईओ के फोरम ने दोनों देशों के बीच वर्तमान में 5 अरब डॉलर के द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाकर 20 अरब डॉलर करने का लक्ष्य रखा है। इस फोरम ने इसके अलावा स्टार्ट अप, फार्मा और लाइफ साइंसेज, मातृभूमि सुरक्षा, कृषि, ऊर्जा और पानी क्षेत्र के लिए छह संयुक्त समितियों का गठन किया है।
बागले ने मोदी के हवाले से ट्वीट कर कहा, जीएसटी भारत का अब तक का सबसे बड़ा आर्थिक सुधार है। अब हम आधुनिक कर शासन की तरफ बढ़ रहे हैं, जो पारदर्शी, स्थायी और पूर्वानुमेय है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने ट्विट कर कहा, भारत-इजरायल संबंधों का नया अध्याय। इससे लोगों के जीवन में सुधार का अवसर पैदा होगा।मोदी इजरायल का दौरा करनेवाले पहले प्रधानमंत्री हैं। वे यहां मंगलवार को आए थे।
प्रवक्ता ने एक अन्य ट्वीट में कहा, प्रधानमंत्री ने सीईओ की बैठक में कहा कि भारत और इजरायल की प्रतिभाओं ने विश्व की भलाई के लिए चमत्कार के बीज बोए हैं।
बागले ने कहा कि भारत और इजरायल के सीईओ ने इस दौरे के दौरान 5 अरब डॉलर के समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
सीईओ के फोरम ने दोनों देशों के बीच वर्तमान में 5 अरब डॉलर के द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाकर 20 अरब डॉलर करने का लक्ष्य रखा है। इस फोरम ने इसके अलावा स्टार्ट अप, फार्मा और लाइफ साइंसेज, मातृभूमि सुरक्षा, कृषि, ऊर्जा और पानी क्षेत्र के लिए छह संयुक्त समितियों का गठन किया है।
बागले ने मोदी के हवाले से ट्वीट कर कहा, जीएसटी भारत का अब तक का सबसे बड़ा आर्थिक सुधार है। अब हम आधुनिक कर शासन की तरफ बढ़ रहे हैं, जो पारदर्शी, स्थायी और पूर्वानुमेय है।