मुंबई : जम्मू-कश्मीर के उरी में आर्मी बेस पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जो तनातनी है उसका असर अब फिल्म इंडस्ट्री पर भी पड़ता दिख रहा है. इसकी चपेटे में पाकिस्तानी कलाकार हैं. महाराष्ट्र की राजनीतिक पार्टी एमएनएस ने पाकिस्तानी कलाकारों को देश छोड़ने की धमकी दी है.
एमएनएस चित्रपट सेना के अध्यक्ष अमे खोपकर ने बयान जारी करके पाकिस्तानी कलाकारों के भारत छोड़ने की धमकी दी है. अमे खोपकर ने अपने बयान में कहा कि हम पाकिस्तानी अभिनेताओं और कलाकारों को देश छोड़ने के लिए 48 घंटे का समय देते हैं या फिर एमएनएस खुद उन्हें पीट पीटकर कर भगाएगी.
अमे खोपकर ने अपनी धमकी में कहा कि पाकितानी कलाकार मार तो खाएंगे ही, साथ में यहां के प्रोड्यूसर, डायरेक्टर हैं उनको भी पीटेंगे. इसके साथ ही एमएनएस ने शाहरुख़ खान की फ़िल्म रईस और करन जौहर की फ़िल्म ऐ दिल है मुश्किल को रिलीज़ नहीं होने देने की धमकी दी है, क्योंकि इन दोनों फ़िल्मों में पाकिस्तानी कलाकार काम कर रहे हैं.
एमएनएस से सभी फ़िल्म निर्माताओं को पत्र लिखकर कहा है कि भविष्य में किसी भी पाकिस्तानी कलाकारों को अपनी फ़िल्मों में काम ना दे अन्यथा उनकी फ़िल्म रिलीज़ होने नहीं देंगे.
गौरतलब है कि रविवार को सुबह उरी में आतंकी हमला हुआ था जिसमें भारतीय सेना के 18 जवान शहीद हो गए. इस हमले को पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने अंजाम दिया था. इस हमले के बाद भारत की अवाम में काफी रोष है और सरकार पर पाकिस्तान से बदला लेने का दबाव है.
पाकिस्तानी कलाकारों के खिलाफ एमएनएस का ये रवैया कोई नया नहीं है. इसी साल जनवरी में एमएनएस चीफ राज ठाकरे ने पाकिस्तान के मशहूर ग़ज़ल गायक गुलाम अली के कंसर्ट को लेकर बवाल किया था. राज ठाकने ने धमकी दी थी कि अगर मुंबई में गुलाम अली का कंसर्ट हुआ तो वे उसे रोक देंगे. इस धमकी के बाद गुलाम अली के कंसर्ट को रद्द करना पड़ा था. इसरी तरह अक्टूबर 2015 में भी एमएनएस ने पाकिस्तानी अदाकारा माहिरा खान की फिल्म ‘बिन रोए’ की महाराष्ट्र में स्क्रीनिंग रोक दी थी.