पटना. लालू यादव की बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती को मंगलवार को बेनामी संपति मामले में इनकम टैक्स ऑफिस में पेश होना था। मीसा भारती ने व्यस्तता का हवाला देते हुए अपने वकील को भेज दिया। दूसरी तरफ, मीसा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पांच शादी समारोह में शामिल होने की तस्वीरें पोस्ट की हैं।
राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा हैं कि विवाह का लग्न पूरे जोरों पर है। खुशी के इस पावन अवसर पर आप सबके बीच जाने का अवसर मिला। मैं कल कई शादी समारोह और बहू भोज में शामिल हुई और दूल्हे और दुल्हन को आशीर्वाद दिया।
समारोह नं 1- पटना के कंकड़बाग में श्री बृज बिहारी चौधरी एवं श्री विनोद कुमार का बहू भोज।
समारोह नं 2- रामतरी में राम विनय शर्मा की बेटी कुमारी पिंकी के की शादी।
समारोह नं 3-फुलवारीशरीफ विधानसभा के सम्पतचक बाजार में सतीश चंद्रवंशी के भतीजे और राजनाथ प्रसाद के बेटे प्रभु कुमार का रिसेप्शन।
समारोह नं 4- मनेर विधान सभा हल्दी छपरा सात आना में प्रतिमा देवी की बेटी प्रियंका की शादी।
समारोह नं 5- बीहटा के कंचनपुर के रघुवीर शरण यादव के बेटे अमरेश के घर बहू भोज।