अंबिकापुर : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में गुंडागर्दी की एक ऐसी वारदात सामने आई है जिसमें चार युवकों ने एक नाबालिग की बेहरमी से पिटाई की. उसके सिर और भंव के बाल काट दिए. इसके बाद आरोपियों ने नाबालिग के सीने और पीठ पर चोर लिख दिया.
इतना कुछ करने के बाद नाबालिग को इलाके में घुमाया. जब इससे भी दबंग युवकों का पेट नहीं भरा तो प्यासे पीड़ित युवक को उन लोगों ने पानी की जगह नाली का पानी पिलाने का भी प्रयास किया.
जब स्थानिय लोगों की मदद से घायल युवक को जिला अस्पताल लाया गया तो नगर सीएसपी और मणिपुर थाने की पुलिस भी अस्पताल में पहुंचीं. फिलहाल मामले में चार आरोपियों के खिलाफ नामज़द एफआईआर दर्ज कर ली गई है, लेकिन अबतक एक ही आरोपी की गिरफ्तारी हो सकी है.
मामला अंबिकापुर में गेंडागर्दी के लिए चर्चित दर्रीपारा इलाके का है, यंहा एक 16 वर्षीय नाबालिग पर मोहल्ले के कुछ युवकों ने पहले चोरी का आरोप लगाया, फिर उसको उसके घर से उठाकर ले गए और अधमरा होने तक पिटाई की.
पीड़ित नाबालिग के मुताबिक वो बलरामपुर जिले के बरती गांव का रहने वाला है. पिता के निधन के बाद बाद वो अपने मौसा के यंहा रहता है और होटल में काम करता है. मणिपुर चौकी प्रभारी के मुताबिक युवक के बयान के बाद और धाराएं बढ़ाईं जाएगी.