मुंबई : महाराष्ट्र के मंत्री महादेव जानकर के बयान पर महाराष्ट्र की राजनीति गर्माई हुई है. महादेव जानकर ने परसों दशहरा के मौके पर अजीत पवार के बारे में विवादित टिप्पणी की थी जिसके बाद से शहर शहर हंगामा हो रहा है. एनसीपी मंत्री को हटाने की मांग कर रही है.
शरद पवार के एक स्कूल के बारामती हॉस्टल में घुसकर राष्ट्रीय समाज पक्ष के कार्यकर्ताओं ने शरद पवार के पोस्टर पर कालिख फेंकने की कोशिश की. जिसके बाद स्कूल में मौजूद लोगों ने पकड़कर इन लोगों की पिटाई कर दी.
परसों राष्ट्रीय समाज पक्ष के प्रमुख और राज्य के दूध विकास मंत्री महादेव जानकर के बयान से पूरा विवाद शुरू हुआ है. भगवानगढ़ की दशहरा रैली में जानकर ने शरद पवार के भतीजे अजीत पवार पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. राष्ट्रीय समाज पक्ष के अध्यक्ष महादेव जानकर ने बारामती पर आरोप लगाया कि ग्रामविकास मंत्री पंकजा मुंडे को बदनाम करने की सुपारी बारामती ने दी है.
जानकर के बयान के बाद शरद पवार की पार्टी के कार्यकर्ता उग्र हो गए और जगह जगह महादेव जानकर के विरोध मंर मोर्चा खोल दिया. पुणे, औरंगाबाद और सतारा में एनसीपी वालों ने प्रदर्शन किया और जानकर के पुतले फूंके. बारामती में तो आरएसपी नेता के घर पर पथराव तक कर दिया. इसी के बाद कल आरएसपी के कार्यकर्ता पुणे में फोटो पर स्याही फेंकने पहुंच गये थे.
असल में ये पूरा विवाद मुंडे खानदान की जंग का नतीजा है. पंकजा मुंडे जो कि गोपीनाथ मुंडे की बेटी हैं उन्होंने ही परसों रैली की थी जिसमें जानकर ने पंकजा के चचेरे भाई और एनसीपी के नेता धनंजय मुडे पर हमला किया था. अब धनंजय ने कहा है कि मंत्री जानकर ने जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है वो इसकी शिकायत राज्यपाल से करेंगे.