नई दिल्ली : यूपी की सियायत को गरमाने वाले कैराना पलायन मामले पर अब राष्ट्रीय माववाधिकार आयोग की रिपोर्ट आई है. NHRC की रिपोर्ट में सामने आया है कि कैराना में हिंदुओं का पलायन हुआ था. NHRC ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कैराना से सैकड़ों परिवार पलायन कर चुके हैं. कैराना का आबादी अनुपात बदला है. अल्पसंख्यक हिन्दू महिलाओं के साथ बहुसंख्यक मुस्लिम युवकों की छेड़छाड़ आम घटना है. इन घटनाओं की एफआईआर भी दर्ज नहीं की जाती है.
NHRC के मुताबिक आए दिन मिलने वाली धमकियों से घबरा कर 2 पेट्रोल पंप समेत कई और व्यापार भी बंद हुए है. NHRC ने हिंदुओं के साथ हुए कत्ल जैसे अपराधों में भी पुलिस की कार्रवाई को लचर बताया है. एनएचआरसी ने यूपी के डीजीपी और चीफ सिक्रेट्री से 8 हफ्ते में एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगी है. इससे पहले एनएचआरसी ने यूपी सरकार को कैराना पलायन के मुद्दे पर नोटिस भी जारी किया था.
बताते चलें कि बीजेपी सांसद हुकुम सिंह ने दावा किया था कि कैराना में बढ़ते अपराध से और सत्ता संरक्षण के कारण एक खास वर्ग के लोगों को कैराना से पलायन करना पड़ रहा है. उन्होंने इससे जुड़ी एक लिस्ट भी सौंपी थी जिसमें 250 परिवारों के नाम थे.