श्रीनगर : जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने अनंतनाग विधानसभा सीट जीत ली है। महबूबा ने इस सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के हिलाल अहमद शाह को 12 हजार वोटों के बड़े अंतर से मात दी। महबूबा को 17 हजार 701 वोट मिले जबकि शाह को मात्र 5616 वोट मिले। नेशनल कांफ्रेस प्रत्याशी हुसैन मिस्गर को 2811 वोटों से ही संतोष करना पड़ा।
शेष पांच प्रत्याशियों में से कई की जमानत राशि भी जब्त हो गई। मतगणना के दौरान शाह ने आरोप लगाया कि कई ईवीएम मशीन सीलबंद नहीं थीं। कुछ देर तक मतगणना प्रक्रिया में रुकावट डालने के बाद शाह बाहर धरने पर बैठ गए। मुफ्ती के पिता एवं तत्कालीन मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के 7 जनवरी को निधन के कारण यह सीट रिक्त हुई थी।
गौरतलब है कि मुफ्ती ने अपने पिता के निधन के बाद चार अप्रेल को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, जिसके बाद उनके लिए छह माह के अंदर ऊपरी या निचले सदन का सदस्य बनना अनिवार्य था। उपचुनाव में आठ प्रत्याशी मैदान में थे जिनमें मुफ्ती का सबसे कड़ा मुकाबला कांग्रेस के हिलाल अहमद शाह से था, जबकि नेशनल कांफ्रेंस के इफ्तिखार हुसैन मिस्गर और निर्दलीय उम्मीदवार तेङ्क्षजदर ङ्क्षसह, मंजूर अहमद खान, मुजीब उर रहमान , मंसूर अहमद मीर तथा मुख्ताक अहमद शाही भी चुनाव मैदान में थे। राज्य की गठबंधन सरकार के सहयोगी दल भाजपा ने उपचुनाव में अपना कोई प्रत्याशी नहीं उतारा था।
निर्वाचन आयोग ने इससे पहले मई में ही अनंतनाग सीट पर उपचुनाव की घोषणा की थी, लेकिन हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों की कार्रवाई में पांच युवकों के मारे जाने की घटना के बाद भड़की ङ्क्षहसा को देखते हुए राज्य सरकार ने चुनाव की तारीख आगे करने का आग्रह किया। इसके बाद उपचुनाव के लिए 19 जून की तारीख घोषित की गई, लेकिन कई दलों के आग्रह पर इसे भी टाल दिया गया और नई तारीख 22 जून निधारित की गई। इस उपचुनाव में कई कश्मीरी पंडितों ने 30 साल बाद मतदान में हिस्सा लिया।