लखनऊ : समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के कुनबे में हो रही कलह पर बसपा सुप्रीमों ने हमला बोला है. पहले ही इस झगड़े को ड्रामा बता चुकी मायावती ने कहा कि जो चल रहा है वह वर्चस्व की लड़ाई का नतीजा है.
इसके साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव पर सीधा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर अखिलेश सरकार के फैसलों की जांच करवाएंगी. ‘बहन जी’ ने आरोप लगाया कि चुनावी साल में अखिलेश यादव धड़ाधड़ ‘लॉलीपॉप’ बांट रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि आज से ही सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 25 लाख बच्चों के लिए मुफ्त में एक थाली और एक गिलास बांटने की योजना शुरू की गयी है. इसपर बीएसपी सुप्रीमो ने कहा है की अगर यूपी में उनकी पार्टी की सरकार बनी तो फिर हर हाल में लिए इन सारे फैसलों की जांच होगी.
इसके साथ ही सीमा पर जवानों के शहीद होने पर मायावती ने मोदी सरकार की निंदा की है. बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि आये दिन जवान सीमा पर शहीद हो रहे है और पीएम मोदी अपनी तारीफ़ में जुटे हैं. माया ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के यूपी में कल्याण सिंह जैसी सरकार देने के वादे पर भी आड़े हाथों लिया है.
इसके साथ ही समस्त देशवासियों, ख़ासकर उत्तर प्रदेश के लोगों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनायें मायावती ने दी हैं. उन्होंने कहा कि इस बात का ख़ास ख़्याल रखें कि कम से कम इस त्योहार में कोई ग़रीब भूखा नहीं सोने पाये. अपनी खुशियों में उन्हें ज़रूर शामिल कीजिये. आापकी ख़ुशियाँ डबल हो जायेंगी.