लखनऊ : बीएसपी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी सुप्रीमो मायावती के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक दिया है. मौर्य ने मायावती पर टिकटों की बोली लगाने का आरोप लगाते हुए पार्टी महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है. मौर्य ने कहा कि बीएसपी सुप्रीमो कांशीराम और अंबेडकर से रास्ते भटक गई हैं.
गौरतलब है कि पूर्वांचल से बीएसपी के बड़े चेहरे के तौर पर मौर्य की पहचान थी. 2009 में पडरौना विधानसभा के लिए हुए एक उपचुनाव में तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने मौर्य को पार्टी का उम्मीदवार बनाने का फैसला किया. उस चुनाव में मौर्य ने केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह की मां को हराकर सबको चौंका दिया था. इस जीत के साथ मौर्य ने 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के आरपीएन सिंह के हाथों मिली शिकस्त का बदला भी ले लिया था.