मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद की प्रेरणा शर्मा ने याददाश्त के मामले में वियतनाम के युवक का रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड बना डाला.
रिकॉर्ड के दावे के परीक्षण के लिए तैयार की गई सीडी की एक कॉपी लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स को भेजी गई है ताकि उसमें भी प्रेरणा का नाम शामिल किया जा सके. ‘मेमोरी गर्ल’ के नाम से मशहूर हो चुकी प्रेरणा के दावे का परीक्षण मथुरा के एक निजी शिक्षण संस्थान जीएलए यूनिवर्सिटी में किया गया.
यूनीवर्सिटी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रेरणा शर्मा ने सोमवार को वियतनाम का रिकॉर्ड तोड़ते हुए एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने में सफलता हासिल कर ली. प्रेरणा ने मात्र 60 सेकंड में 150 अंकों को उल्टा व सीधा अपनी याददाश्त में दर्ज कर यह करिश्मा कर दिखाया. यही नहीं, उसकी इसकी सीडी तैयार कर अब लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए भेजी गई है.
एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की टीम के सदस्यों के रूप में रिकॉर्ड मैनेजमेंट ऑफिसर विभा भाटिया व राहुल भाटिया मौजूद रहे. टीम ने प्रेरणा को नाम दर्ज करने का प्रशस्ति पत्र भी हाथों-हाथ प्रदान किया. एशिया बुक की रिकॉर्ड ऑफीसर विभा भाटिया ने प्रेरणा के प्रस्तुतिकरण की सराहना की है. उन्होंने कहा है कि प्रेरणा की याददाश्त का कोई सानी नहीं. उन्होंने लिम्का बुक में भी उसका नाम जल्द दर्ज होने की उम्मीद जताई है.