नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी ने अपनी कारों के कुछ सेलेक्टेड मॉडल्स की कीमतों में 1,500 से 5,000 तक का इजाफा दिया है. मारुति ने बाताया कि विटारा ब्रेज़ा की कीमत में 20,000 और बलेनो को 10,000 रुपए तक महंगा कर दिया गया है. कंपनी ने कीमतों में आई बढ़त का कारण फॉरेक्स मूव्मेंट और सेगमेंट वाइज़ डिमांड बताया है.
कीमतों में की गई बढ़ोत्तरी को 1 अगस्त से लागू किया गया है. मारुति की लेटेस्ट विटारा ब्रेज़ा को ऑटो एक्स्पो में मार्च 2016 में 6.99 लाख रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया था. वहीं बलेनो 4.99 रुपए की कीमत के साथ अक्टूबर 2015 में मार्केट में लॉन्च की गई थी.
इस गाड़ी का करीब छह महीने का वेटिंग पीरियड है. मारुति ने पहले भी केंद्रीय बजट 2015-16 में प्रस्तावित किए गए ‘इनफ्रास्ट्रक्चर सेस’ की वजह से अपनी गाड़ियों की कीमतों में करीब 34,494 तक की बढ़त की थी.