नयी दिल्ली : शेयर बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे शेयर बाजार की दिशा तय करेंगे। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजों से भी शेयर बाजार की दिशा तय होगी।
सर्वेक्षणों में सामने आया है कि अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप तथा डेमोक्रेट हिलेरी क्लिंटन के बीच कड़ा संघष है।
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे का भारत सहित वैश्विक शेयर बाजारों पर असर होगा। आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स, ल्यूपिन, बीपीसीएल और महिन्द्रा एंड महिन्द्रा जैसे कंपनी विशेष के नतीजों के हिसाब से उनके शेयरों में कारोबार होने की संभावना है।
आम्रपाली आद्या ट्रेडिंग एंड इन्वेस्टमेन्ट्स के निदेशक एवं शोध प्रमुख अबनीश कुमार सुधांशु ने कहा कि आगे चलकर अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव का रख बाजार पर असर डालेगा।
उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर वैश्विक घटनाक्रम खासकर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के अनुरूप ही बाजार की घट बढ़ रहेगी। यह चुनाव दुनिया के तमाम बाजारों पर असर डालेंगे और उसके अनुरूप ही यहां भी कारोबार का रख तय होगा।