नई दिल्ली : रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने शनिवार को पाकिस्तान को चेतावनी दी कि वह भारत की खामोशी को उसकी कमजोरी न समझे। पीओके में आतंकियों के लॉन्च पैड पर भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान को यह चेतावनी दी है।
पर्रिकर ने कहा कि पाकिस्तान ने अभी हमले की जांच नहीं की है क्योंकि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अभी वह सदमे में है। रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान यदि इस तरह की साजिश जारी रखता है तो हम उसे आगे भी मुहंतोड़ जवाब देंगे।
गौर हो कि पैरा स्पेशल फोर्सेज ने गुरुवार तड़के एलओसी पार कर पीओके में घुसकर आतंकवादियों के सात लॉन्चिंग पैड को तबाह किया। भारतीय सेना के इस कार्रवाई में 38 से लेकर 70 आतंकवादी मारे गए।
सीमा पार से आए आतंकवादियों ने 18 सितंबर को उरी में हमला किया था जिसमें सेना के 19 जवान शहीद हुए। इस हमले के 11 दिन के बाद भारतीय सेना ने 27 सितंबर को गुरुवार तड़के पीओके में जाकर सर्जिकल स्ट्राइक किया।
आतंकवादी संगठन जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद ने भारत में सर्जिकल स्ट्राइक की धमकी दी है जिसके बाद महानगरों सहित देश भर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।