इंफाल : मणिपुर के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी उखरूल अचानक हुई गोलीबारी में बाल-बाल बच गए. इबोबी सिंह आज उखरूल कस्बे में नहीं घुस सके. वहां वह एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे.
हेलिकॉप्टर के लैंड होने के बाद एयरफील्ड के इर्द गिर्द विरोध प्रदर्शन होने लगा. यह करीब सुबह साढ़े नौ बजे की बात है. करीब घंटा भर वहीं पर इतंजार करने के बाद उन्होंने फैसला लिया कि वह वापस इंफाल लौट जाएंगे. वह जब हेलिकॉप्टर पर चढ़ने लगे, तभी एयरफील्ड के निकट गोलीबारी होने लगी.
इस घटना के बाद इबोबी सिंह अब वापस इंफाल आ चुके हैं. लेकिन पुलिस और असम राइफल्स उन लोगों की तलाश कर रहे हैं जिन्होंने गोलियां चलाईं. एयरफील्ड के बाहर गोलियों से चोटिल हुआ एक शख्स दिखा. गुस्साए लोगों ने एयरफील्ड से कुछ ही दूरी पर तीन वाहनों को आग लगा दी.