नई दिल्ली: महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी पर एक दलित परिवार ने धमकाने और गालियां देने का आरोप लगाया है. दलित परिवार ने सबूत के तौर पर एक ऑडियो क्लिप भी पेश की है, जिसे ये परिवार मेनका गांधी से फोन पर हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग बता रहा है.
मेनका गांधी पर आरोप लगाने वाला दलित परिवार उनके संसदीय क्षेत्र पीलीभीत का ही है. परिवार के मुताबिक उनका पड़ोसी के साथ जमीन विवाद चल रहा है, जिसमें मेनका गांधी कूद पड़ीं और उन्हें सुलह के लिए धमकाते हुए गालियां दीं.
गाली गलौज होने की वजह से हम आपको मेनका गांधी की ये कथित आवाज पूरी तरह नहीं सुना रहे. ऑडियो क्लिप के अगले हिस्से में धमकी की बात साफ-साफ सुनी जा सकती है.
पीड़ित परिवार का आरोप है कि केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के दबदबे की वजह से पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही. जबकि पुलिस जांच जारी है का जाना पहचाना जुमला उछालकर इस मसले पर कुछ भी साफ-साफ कहने से बच रही है.