भोपाल। मध्यप्रदेश के मंदसौर में हालात धीरे-धीरे सामान्य होने लगे हैं। लोगों को कर्फ्यू में ढ़ील दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार मंदसौर जिले में लगे कर्फ्यू में शुक्रवार सुबह 10 बजे से शम 6 बजे तक की ढील दी गई है।
मध्य प्रदेश में अपनी मांगों के लिए किसानों के आंदोलन के हिंसक हो जाने के बाद अब हालात सामान्य हो रहे हैं। उज्जैन, रतलाम, शाजापुर, मंदसौर और देवास समेत कई अन्य जिलों तक पहुंची हिंसा की आग अब बुझने लगी है।