
ममता ने ट्वीट कर कहा, संतोष मोहन देव के निधन से दुख हुआ। मैं उन्हें कई वर्षो से जानती हूं। उनके परिवार, दोस्तों और समर्थकों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।
सात बार लोकसभा सदस्य रह चुके देव का बुधवार को असम के सिलचर में एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे।
–