मुंबई : मेंनटेंनेंस को लेकर आज मुंबई एयरपोर्ट के मेन-रनवे को 18 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक के लिए चार-चार घंटे तक बंद किया जा रहा है. इस वजह से मुंबई में फ्लाईट से सफर करने वाले लोगों को आज थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा सकता है.
आज भी रनवे दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक के लिए बंद किया गया है. मेंनटेनेंस के कार्यों को लेकर 2100 से ज्यादा फ्लाईट्स प्रभावित होंगी. रनवे बंद रहने की वजह से सारा ऑपरेशन सेंकडरी-रनवे से जारी रहेगा.
इतना ही नहीं 31 अक्टूबर,3,7,10,14,17,21,24 और 28 नवंबर को भी रनवे पांच घंटे पूरी तरह से बंद रहेगा. मुंबई एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने इसकी जानकारी सभी एयरलाइनस को भी दे दी हैं. इस दौरान कई एयरलाइंस के टाइम में भी बदलाव किया गया है.