महाराष्ट्र : पिछले चार सालों से मराठवाड़ा में सूखे की चपेट में है. लेकिन पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. बारिश के औरंगाबाद के मशहूर एलोरा गुफा में कई झरने फिर से बहने लगे हैं जो बारिश न होने के कारण सूख गए थे.
इन झरनों के बेहते ही लोगों की भीड़ यहाँ इन झरनों को देखने के लिए आ गई है. सिर्फ यहां के स्थानिय लोग ही नहीं बल्कि दूर दराज़ से भी लोग इस झरने को देखने के लिए आने लगे हैं. लोग अपनी पूरी फैमिली के साथ इस झरने को एन्जॉय कर रहे हैं.
मौसम के बदलते मिजाज ने टूरिस्ट का ध्यान इन झरनों की तरफ खिंचना शुरु कर दिया है. धीरे-धीरे टूरिस्ट की संख्या में वृद्धि हो रही है. लोग मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं. इससे सूखे की मार झेल रहे लोगों के चेहरे पर खुशियाँ लौटी है और स्थानीय लोगों को रोजगार मिलने लगा है.