नई दिल्ली : बीसीसीआई मे सुधार के लिए बनी लोढा कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. सूत्रों के मुताबिक लोढा कमेटी ने कहा है कि बीसीसीआई में शीर्ष स्तर पर बदलाव जरूरी है लेकिन बीसीसीआई की कमेटी सिफारिशों को लागू करने के लिए तैयार नहीं है.
इस रिपोर्ट में जस्टि आर एस लोढ़ा और उनकी टीम ने कहा कि सेलेक्टर्स की संख्या को लेकर बीसीसीआई कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन कर रहा है. कमेटी ने ये भी कहा कि सिफारिशों को लागू करने की राह में रोड़े अटकाए जा रहे हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने छह महीने में लोढा कमेटी की सिफारिशें लागू करने के लिए कहा था, इसमें से दो महीने से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है. इससे पहले सोमवार को लोढ़ा कमेटी के सदस्यों ने नई दिल्ली में मीटिंग की और सिफारिशों के उल्लंघन को लेकर चर्चा की. मीटिंग में बीसीसीआई की तरफ से सचिव के चुनाव और पांच सदस्यी चयन समिति की नियुक्ति पर चर्चा की गई.
बताते चलें कि 21 सिंतबर को महाराष्ट्र के बिजनेसमैन अजय शिर्के को दोबारा बीसीसीआई का सचिव चुनाव गया. इसके साथ ही पांच सदस्यी चयन समिति बनाई गई जिसके चेयरमैन एमएसके प्रसाद हैं.