गुवाहाटी : असम के चार जिलों में बाढ़ के कारण 80 हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार लखीमपुर, धेमाजी, नौगांव तथा जोरहाट जिलों में 80 हजार से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. इन जिलों में 4100 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर लगी फसल क्षतिग्रस्त हो गयी है.
प्राधिकरण ने बताया कि ब्रह्मपुत्र नदी जोरहाट के नेमतीघाट, सोनितपुर जिले के तेजपुर, गोलाघाट में नुमालीगढ़ और धनश्री तथा सोनितपुर में एनटी रोड क्रांसिंग पर जिया भराली में खतरे के निशान से उपर बह रही है. जोरहाट में छह अस्थायी पुल बह गये हैं. भारी वष्रा के कारण शहर के कई स्थानों पर पानी भर गया. जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है.