पटना : 11 सालों बाद जेल से रिहा होने पर शहाबुद्दीन ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा था. इसके बाद विपक्ष में बैठी बीजेपी ने इस पर काफी तंज कसा था.
लेकिन अब अब आरजेडी सुप्रिमो लालू यादव ने इस मामले में शहाबुद्दीन का समर्थन कर दिया है. उन्होंने कहा कि ‘शहाबुद्दीन ने कोई ऐसी बात नहीं कही है, उसकने कहा कि लालू जी उसके नेता हैं. नीतीश जी को इसकी कोई तकलीफ नहीं है.’ इससे पहले लालू के बेटे और सरकार में मंत्री तेजस्वी ने कहा था कि शहाबुद्दीन को कोर्ट ने छोड़ा है.
गौरतलब है कि शहाबुद्दीन ने नीतीश कुमार को परिस्थितियों का सीएम बताया था. इसके साथ ही उनकी तुलना झारखंड के पूर्व सीएम से करते हुए कहा था कि नीतीश को कोई जननेता नहीं हैं. भले ही इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम नीतीश कुमार ने यह कह दिया था कि शहाबुद्दीन उनके लिए कोई अहमियत नहीं रखता लेकिन, अब इस मामले में सरकार सख्त नजर आ रही है.
सूत्रों के मुताबिक जेडीयू के बड़े नेताओं के साथ नीतीश ने इस मसले पर बातचीत की है. इसके साथ ही उस पर सीसीए भी लगाए जाने को लेकर चर्चा गर्म है. यदि ऐसा होता है तो शहाबुद्दीन फिर से जेल जा सकता है. अब जेडीयू के कुछ नेता भी इस मामले में सक्रिय हो गए हैं और बिहार में गठबंधन सरकार के नेताओं को ‘गठबंधन धर्म’ याद दिलाया जा रहा है.