रांची। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद गुरुवार को चारा घोटाला मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की अदालत में पेश हुए।
लालू के वकील के अनुसार, लालू ने दो मामलों में गवाह भी पेश किए। राजद नेता का बयान मंगलवार को एक अन्य मामले में दर्ज हुआ था। लालू जिन तीन मामलों में पेश हुए हैं, वे डोरां (रांची) के कोषागार से 49 करोड़ रुपये, चाइबासा से 33 करोड़ रुपये और देवघर से 95 लाख रुपये की अवैध निकासी से संबंधित हैं। चारा घोटाला मामले में लालू के खिलाफ पांच मामले चल रहे हैं, जिनमें से एक में उन्हें मई में दोषी ठहराते हुए पांच साल कैद की सजा सुनाई गई।900 करोड़ रुपये का यह घोटाला 1990 के दशक में सामने आया था, जब लालू बिहार के मुख्यमंत्री थे। फिलहाल वह जमानत पर हैं।