मुंबई : कोलकाता के 17 साल के कुशाल पॉल सिगिंग रिएलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ के विनर बने हैं. रविवार को इस रिएलिटी शो का ग्रैंड फिनाले हुआ था.
शो को जीतने के बाद कुशाल पॉल ने कहा कि मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे इतनी बड़ी जीत मिलेगी. ‘सा रे गा मा पा’ की ट्रॉफी को अपने हांथों में उठाना एक लक्ष्य था. उन्होंने बताया कि सभी प्रतियोगी ‘सा रे गा मा पा’ शो के लिए दिन रात एक कर दिया था. ‘सा रे गा मा पा’ के शो को जीतने पर कुशाल को विनिंग ट्रॉफी और ह्यून्डाई ईलाइट आई-20 उपहार के तौर पर दी गई.
बताते चलें कि ‘सा रे गा मा पा’ के रॉकस्टार के नाम से जानें जाने वाले कुशाल पॉल शो के दौरान सिंगर और कंपोजर प्रीतम की टीम में थे. अपने बचपन के चहेते स्टार ऋतिक रोशन के लिए कुशाल पॉल गाना गाने की इच्छा रखते हैं.