मुंबई : पिछले दशक से लेकर के न्यूकमर स्टार्स अभिनेता संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की लव स्टोरी से अच्छे से वाकिफ है। वे ये भी जानते है कि अगर संजय ब्लास्ट केस में अगर नहीं फंसते तो माधुरी दीक्षित का सरनेम नेने नहीं बल्कि दत्त होता। खैर ये तो करीब पच्चीस साल पुरानी बातें है। जो अब लगभग खत्म हो चुकी हैं.
आज 25 आखिर ऐसा क्या हुआ कि माधुरी ने संजय को फोन किया। आप शायद सोच रहे होंगे की वे एक-दुसरे की हाल-चाल जानने के लिए बात किए होंगे, पर ऐसा नहीं है। दरअसल बात ये है कि संजय के जीवन पर बननें वाली बायोपिक में जिसमें रणबीर कपूर ‘मुन्ना भाई’ का रोल प्ले कर रहे हैं। अपनी ज़िन्दगी में काफी आगे बढ़ चुकी माधुरी को यह डर सताने लगा है कि कहीं संजय दत्त की बायोपिक से एक बार फिर लोगों के जेहन में संजू बाबा और माधुरी की बीते यादें ताजा ना कर दे।
वैसे संजय दत्त पहले भी डायरेक्टर राजकुमार हिरानी से साफ बातकर चुके थें कि उनकी बायोपिक में माधुरी का जिक्र नजर नहीं होना चाहिए। अब जब माधुरी ने खुद संजू बाबा से गुज़ारिश की तो फिर फिल्म में दोनों की लव स्टोरी के रहने का तो सवाल ही नहीं उठता है।
खैर अभी तक फिल्म को लेकर केवल चर्चा ही चल रही है। अभी तक किसी भी तरह की निर्माताओं के द्वारा पुष्ठि नहीं की गई है।
वर्त्तमान में माधुरी ने अमेरिका बेस्ट डॉ.राम नेने से शादी कर ली है और अब उनके दो बच्चे भी हैं। वहीं संजय ने मान्यता से दूसरी शादी की है और उनके भी दो बच्चे है।