नई दिल्ली : नोकिया के आने वाले स्मार्टफोन की टेक जगत में लंबे समय से चर्चा है. इन स्मार्टफोन को लेकर अफवाहों का बाजार लंबे वक्त से गर्म है. अगस्त में नोकिया के दो स्मार्टफोन नोकिया 5320 और नोकिया1490 को गीकबेंच पर स्पॉट किया गया था. और अब बेंचमार्क साइट गीकबेंच पर नया नोकिया स्मार्टफोन स्पॉट किया गया है जिसका नाम D1C हो सकता है.
नोकिया D1C स्मार्टफोन एक मिडरेंज स्मार्टफोन होगा. बेंचमार्क साइट के मुताबिक इसमें 1.4GHz ऑक्टाकोर प्रोसेसर औऱ 3 जीबी रैम दिया गया है. खबर है कि ये नोकिया डिवाइस एंड्रॉयड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा.
नोकिया के बाजार में वापसी को लेकर लोगों के बीच कॉफी उत्सुकता है. नोकिया इससे पहले N1 टैबलेट लॉन्च कर चुकी है. इस टैब को अच्छी प्रतिक्रिय़ा मिली है. नोकिया कंपनी भी इस नए डिवाइस की मदद से बाजार में अपनी एक बार फिर मौजूदगी दर्ज कराना चाहती है.
आपको बता दें कि बाजार में अपने वजूद को बचाए रखने के लिए संघर्ष कर रही इस कंपनी ने मई में कहा था कि उसने फिनलैंड स्थित एचएमडी को नोकिया ब्रांड नाम से मोबाइल फोन और टैबलेट बनाने का लाइसेंस दिया है. दो साल पहले माइक्रोसॉफ्ट ने नोकिया के फोन व्यवसाय को 7.2 अरब डालर में खरीदा था.