नई दिल्ली : नोटबंदी के बाद आज से न सिर्फ पुराने नोट बदले जाएंगे बल्कि 500 और 2000 के नए नोट मिलना भी शुरू हो जाएंगे. नए नोटों को महात्मा गांधी न्यू सीरीज ऑफ बैंक नोट्स के नाम से जाना जाएगा.
यह नोट मौजूदा करंसी के मुकाबले पूरी तरह अलग हैं. ये इस तरह से तैयार किए गए हैं, जिनसे इन्हें कॉपी करना मुश्किल होगा. हरे रंग वाले 500 रुपए के नए नोट पर आगे की तरफ महात्मा गांधी की तस्वीर है, पीछे की तरफ स्वच्छ भारत अभियान का लोगो और लाल किले की तस्वीर है. ये नोट साइज में पहले के मुकाबला छोटा होगा.
दो हजार रुपये का नया नोट पिंक यानी गुलाबी रंग का होगा. इसमें आगे की तरफ महात्मा गांधी की तस्वीर है जबकि पीछे की तरफ मंगलयान की तस्वीर होगी. साथ ही स्वच्छ भारत अभियान का संदेश होगा. इसका साइज भी छोटा होगा.
सरकार कह रही है कि काले धन और जाली करेंसी पर लगाम के लिए 500 और एक हजार के पुराने नोट बंद किए गए हैं. लेकिन कांग्रेस ने 2 हजार के नोट पर सवाल उठाए हैं, कहा है कि अगर एक हजार के नोट से काला धन जमा हो रहा था तो 2 हजार रुपये का नोट लाने की जरूरत क्या थी. लेकिन आर्थिक मामलों के सचिव ने कहा है पुराने नोट हटने से रुपये का अवमूल्यन हुआ है इसलिए भी 2 हजार रुपये का नोट जरूरी था.
आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने कहा है कि जल्दी ही नए नोट बाजार में लाने के लिए प्रोडक्शन बढ़ाएंगे.