वाशिंगटन : अमेरिका की ओर से जारी संयुक्त बयान में कहा गया है कि पांचवा भारत-अमेरिका साइबर संवाद दोनों देशों के बीच अहम द्विपक्षीय एवं वैश्विक मुद्दों पर व्यापक साझेदारी का प्रतिबिंब है.
संयुक्त बयान में कहा गया है कि कल नई दिल्ली में पांचवां भारत-अमेरिका साइबर संवाद सम्पन्न हुआ. यह संवाद भारत-अमेरिका साइबर संबंध के ढांचे को लागू करने के लिए एक मंच है.
संवाद के तहत रूपरेखा में विशेष तौर पर अंतरराष्ट्रीय साइबर नीतियों का आदान प्रदान एवं चर्चा, राष्ट्रीय साइबर रणनीतियों की तुलना, साइबर अपराध से निपटने के हमारे प्रयासों में इजाफा और क्षमता निर्माण को बढ़ावा देने जैसे मुद्दों को शामिल किया गया है और इनके जरिए साइबर सुरक्षा तथा डिजिटल अर्थव्यवस्था का प्रचार करना है.
भारत-अमेरिका साइबर संवाद व्यापक साइबर मुद्दों पर द्विपक्षीय सहयोग को गहरा और साइबर हमलों तथा आपसी चिंता के मुद्दों पर सूचनाओं के आदान प्रदान के जरिए भारत-अमेरिका सामरिक सहयोग को मजबूती प्रदान कर रहा है.
बयान में कहा गया है कि इसमें संभावित सहयोग उपायों और कानून प्रवर्तन तथा साइबर अपराध मुद्दों पर द्विपक्षीय सहयोग के प्रचार पर भी चर्चा की गई है.
उपयुक्त उपसमूहों की स्थापना सहित, अंतरराष्ट्रीय साइबर मंचों में आम उद्देश्यों की पुष्टि के जरिए सहयोग के लिए एक तंत्र के निर्माण से भी संबंधों में मदद मिलेगी.