मुंबई : दक्षिण भारतीय अभिनेत्री कीर्ति सुरेश अजय देवगन के अपोजिट हिंदी फिल्म में आगाज करेंगी। फिल्म के निर्देशक अमित शर्मा हैं।
अजय फिल्म में भारतीय फुटबॉल टीम के कोच रह चुके सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका में हैं जबकि कीर्ति उनकी पत्नी की भूमिका में हैं।
कीर्ति ने एक बयान में कहा, मैं इस तरह की एक बेहतरीन कहानी का हिस्सा बनने को लेकर खुशी और सम्मानित महसूस कर रही हूं। यह फिल्म भारतीय इतिहास में एक भुला दिया गया अध्याय है और मुझे खुशी है कि निमार्ताओं ने इस कहानी को बताने के लिए चुना है। यह एक ऐसी फिल्म है जो हर भारतीय को गर्व महसूस कराएगी।
अभिनेत्री ने कहा कि अजय देवगन जैसे बेहद प्रतिभाशाली अभिनेता के साथ काम करना उनके लिए बड़े सम्मान की बात है।
रहीम के बायोपिक की शूटिंग जून में शुरू होगी। फिल्म का निर्माण आकाश चावला और अरुणव जॉय सेनगुप्ता के साथ बोनी कपूर कर रहे हैं।