नई दिल्ली : लगातार दूसरे दिन भाजपा को बड़ा झटका लगा है. पहले पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी राज्यसभा से इस्तीफा देते हुए पार्टी छोड़ी और अब पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद की पत्नी के आप में शामिल होने संबंधीकी खबर आ रही है. सूचना है कि बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आजाद आम आदमी पार्टी का दामन थाम सकती हैं. वे भी बीजेपी की सदस्य हैं.
पूनम आज़ाद आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने की सूचना के बाद बीजेपी में खलबली बढ़ गई है. बताया जा रहा है कि दो दिनों में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी छोड़ने और आप ज्वाइन करने के एलान उनकी ओर से किया जा सकता है. अब बीजेपी आलाकमान के लिए यह नई चुनौती खड़ी हो गई है.
वर्तमान स्थिति को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार बीजेपी में सेंध लगाने की कोशिश में हैं. नाराज नेताओं को आप अपने खेमें में लाने की कोशिश में पूरी तरह जुटी हुई है. लोकसभा चुनाव के समय से ही नवजोत सिंह सिद्धू नाराज चल रहे थे. और अब उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता से ही इस्तीफा देते हुए बीजेपी छोड़ दी है.
वहीं, दूसरी ओर लोकसभा चुनाव से पहले बिहार के नेता और पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद की नाराजगी भी जगजाहिर है. ऐसे में उनकी पत्नी को लेकर आ रही सूचना बीजेपी के लिए चिंता की बात है.