नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. एक पति ने हैवानियत की सारी हदों को पार करते हुए चलती कार में ही अपनी पत्नी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी.
घटना सुबह करीब साढ़े 11 बजे की है. पॉश इलाके आनंद निकेतन में करीब 60 साल के मुकेश मोगा रोज की तरह अपनी पत्नी मंजू मोगा को उस इंस्टिट्यूट में ले जा रहे थे जहां मंजू म्यूजिक सिखाती थीं. इसी दौरान पति पत्नी में किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई. बात बिगड़ गई और मुकेश ने अपनी पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए. ये सब कुछ उस इंस्टिट्यूट के बाहर हुआ जहां मंजू म्यूजिक सीखाने जातीं थी. इंस्टीट्यूट के एक कर्मचारी ने बचाने की कोशिश की लेकिन मुकेश ने उसे धमका दिया.
आरोपी साठ साल के मुकेश को गिरफ्तार कर लिया गया है. अभी ये खुलासा नहीं हुआ है कि पति-पत्नी के बीच झगड़ा किस बात को लेकर हुआ. आरोपी के परिवार से भी बात की जा रही है कि आखिर इन दोनों के बीच किस बात को लेकर झगड़ा रहता था जो इस कदर बढ़ गया.
इसके साथ ही पुलिस आरोपी से भी गहन पूछताछ कर रही है. उनके फोन कॉल आदि भी खंगाले जा रहे हैं. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश भी कर रही है कि आखिर मोगा के पास चाकू कहां से आया ? क्योंकि आमतौर पर कोई चाकू लेकर कार में नहीं चलता है.
लेकिन, इस घटना से पुलिस अधिकार भी स्तब्ध हैं. लोगों का कहना है कि इस तरह की घटना काफी डराने वाली है. आखिर किसी को ऐसा क्या गुस्सा आ सकता है कि वह चलती कार में बहस के बाद हिंसक हो गया और वहीं पर अपनी पत्नी को चाकुओं से गोद डाला.