लॉस एंजेलिस :अभिनेत्री केट हडसन अपनी आगामी फिल्म सिस्टर में एक नए लुक में नजर आएंगी। फिल्म के लिए उन्होंने एक नया हेयरकट कराया है।
वेबसाइट डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के सेट की कुछ तस्वीरों में केट अपने नए हेयरस्टाइल के साथ नजर आ रही हैं।
अपने इस नए हेयरकट का खुलासा न करने के लिए हडसन पिछले कई सप्ताहों से विग का इस्तेमाल कर रही थीं।
फिल्म का निर्देशन गायिका सिया ने किया है।
फिल्म के बारे में अधिक खुलासा नहीं किया गया है। चर्चा है कि यह एक संगीतमयी फिल्म हो सकती है।